Trending Now




बीकानेर,मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध डेढ़ सौ करोड़ की लागत से निर्मित सुपर स्पेशियलिटी यूनिट में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। घटना को लेकर जयनारायण व्यास पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया गया है। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी यूनिट में शनिवार रात करीब 8.30 बजे चार चिकित्सक एमआरआइ कक्ष में मरीजों की जांचों की रिपोर्ट देख रहे थे। इस दरम्यान तीन-चार लोग बोलेरो में सवार होकर आए और एमआरआइ की तरफ वाला दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे और चिकित्सकों की ओर दौड़ते हुए एमआरआइ कक्ष के कांच फोड़ दिए। चिकित्सक संभल पाते, इससे पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद रात करीब 12 बजे एक बार फिर आरोपी बाइक पर आए और मुख्य दरवाजे का कांच फोड़ दिया। इस यूनिट में अधिकांश जगह पर कांच की दीवार तथा कांच के ही दरवाजे हैं। हालांकि, रात को चिकित्सकों ने घटना की जानकारी दे दी थी, लेकिन प्रशासन ने सुबह आकर मौका मुआयना किया। इस यूनिट में तोड़फोड़ की यह पहली घटना है। अभी तक यह मालूम नहीं चला है कि किस बात को लेकर अज्ञात लोगों ने यूनिट में तोड़फोड़ की है।

गार्ड की ड्यूटी पर सवाल

एसएसबी में हुई तोड़फोड़ के बाद सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोग अंदर घुसे, तो सुरक्षा गार्ड कहां पर गए हुए थे, यह सवाल उठ रहा है, जबकि अस्पताल परिसर में सुरक्षा का जिम्मा ठेके पर दिया हुआ है। इसके अलावा यूनिट में सुबह सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं और बिना मास्क वालों को अंदर जाने से रोकते रहते हैं, लेकिन शनिवार रात घटना के समय सुरक्षा गार्ड कहां गायब थे, इसका जवाब प्रशासन के पास भी नहीं है।

रात को रहता है सन्नाटा

इस यूनिट में चार विभागों का ही आउटडोर संचालित होता है। ऐसे में दिन में दोपहर दो बजे तक तो मरीजों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन इसके बाद बहुत कम लोगों का आना-जाना रहता है। शाम के समय नीचे के भवन में सन्नाटा रहता है।

और ऊपरी मंजिल के वार्ड में मरीज भर्ती रहते हैं। इस वजह से नीचे आना-जाना कम रहता है। इसका फायदा उठाते हुए अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम दिया।

Author