Trending Now












बीकानेर,यहां बाबूजी प्लाजा में ज्वैलर्स शो रूम के संचालक तोलाराम जाखड़ को धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले का रविवार की दोपरह पटाक्षेप हो गया। पुलिस के मुताबिक तोलाराम को धमकी देने वाले बदमाश किसी गैंग के गुर्गे नहीं बल्कि श्रीडूंगरगढ़ के छुटभईये बदमाश है जिन्हे गिरफ्तार कर लिया । जानकारी में रहे कि ज्वैलर्स तोलाराम जाखड़ ने रविवार को हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि किन्ही अज्ञात जनों ने मुझे वाट्सएप कॉल के जरिये धमकी देकर बीस लाख रूपये की फिरौती मांगी है । बदमाशों ने साफ तौर पर चेताया है कि अगर हमें बीस लाख रूपये नहीं दिये तो तेरे गोली मार देगें। बदमाशों ने वाट्सएप कॉल के जरिये तोलाराम जाखड़ को बीकानेर में उस जगह की लॉकेशन भी बताई जहां बीस लाख रूपये पहुंचाने थे। इसकी सूचना मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस ने साईबर सेल की मदद से वाट्सएप कॉल के नंबर ट्रेस पता लगा लिया कि फिरोती के लिये धमकी देने वाला कोई ओर नहीं बल्कि ज्वैलर्स तोलाराम जाखड़ के गांव का रहने वाला गिरधारी लाल पुत्र सोहनलाल ब्राह्मण और उसका एक साथ राजेन्द्र पुत्र मदनलाल भाट शामिल है। पुलिस ने रविवार की देर शाम दोनों की लॉकेशन ट्रेस कर दबोच लिया और पूछताछ में दोनों ने अपनी करतूत भी कबूल कर ली । दोनों मिलकर ज्वैलर्स तोलाराम जाखड़ से फिरोती के लिये साजिश रची थी । पुलिस दोनों का अपराधिकर रिकार्ड खंगाल रही है। पता चला है कि इनकी साजिश में बीकानेर एक युवक भी शामिल था,लेकिन पुलिस ने उसका नाम उजागर नहीं किया है।

Author