
बीकानेर,संसद हमले व कंधार प्लेन हाईजैक के साजिशकर्ता खूंखार आतंकवादी गाजी बाबा को 2003 में कश्मीर में मार गिराने के दौरान वीरता का अदित्व परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीएसएफ के सिपाही बलवीर सिंह शेखावत शौर्य चक्र विजेता की धर्मपत्नी वीरांगना सुशीला कंवर को आज बीएसएफ कैंप बीकानेर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद की पत्नी ने पूर्व निर्मित सभागार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी बीएसएफ बीकानेर ने बताया कि अमर शहीद बलवीर सिंह शेखावत ने आतंकवादी गाजी बाबा को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत तत्कालीन राष्ट्रपति श्री एपीजे कलाम द्वारा शौर्य चक्र से नवाजा गया था। आज हमारे लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि अमर शहीद की वीरांगना पत्नी सुशीला कंवर व उनका पुत्र धनवीर सिंह हमारे साथ हैं। शहीद बलवीर सिंह का बलिदान सदियों सदियों देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा