बीकानेर,जन प्रतिनिधियों श्री श्याम सिंह हाडला आदि की सुभाष पूरा क्षेत्र बीकानेर शहर में गंदे पानी की शिकायत व जन विरोध को देखते हुवे अजय कुमार शर्मा अतिरिक्त मुख्य अभियंता, PHED बीकानेर खुद ही प्रभावित क्षेत्र में दोपहर 12 बजे 6 अगस्त को पहुँच गए, व वहाँ अपने अधिशाषी अभियंता PDR खण्ड तृतीय श्री राजीव दत्ता, व सहायक अभियंता PDR उपखण्ड दशम श्री दिलीप तंवर PDR, स्टाफ व जन प्रतिनिधियो से मिले।
अजय शर्मा स्वयं ने ही स्वयं श्री श्याम सिंह हाडला व अन्यो की उपस्थिति में जल के सैंपल लेकर खुद ही अपनी गाड़ी के किट से टेस्ट किये, जांच में Ph, TDS, व residual क्लोरीन की जाँच की गई। सभी सैंपल पास व पेयजल हेतु उचित व रासायनिक गुणवत्ता पूर्ण पाये गये।
जांच रिपोर्ट में TDS = 210, Ph = 7.90, व अवशेष क्लोरीन 0.4ppm. पाई गई।
श्री श्याम सिंह हाडला, जन प्रतिनिधि व आमजन इससे काफी प्रभावित हुवे, व संतुष्टि जाहिर की।