बीकानेर,पीबीएम होस्पीटल में सुरक्षा बंदोबश्तो पर लाखों रूपये खर्च किये जा रहे है। इसके बावजूद होस्पीटल में सक्रिय चोर और जेबकतरे लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे है। शनिवार को आई होस्पीटल में इलाज कराने आये एक मरीज की जेब तराशी हो गई और कोई अज्ञात जना उसके पैंट की पिछली जेब से बटूआ पार कर ले गया,जिसमें बीस हजार नगदी,आधार कार्ड और ड्राईविंग लाईसेंस था। दोपहर करीब एक बजे आई होस्पीटल के रजिस्ट्रेशन कांउटर पर इस घटना का शिकार हुए भाप थाना इलाके के गांव माडऩा निवासी रेणूलाल आचार्य ने बताया कि पिछले दिनों वह सडक़ हादसे में चोटिल हो गया था । शनिवार को चोटिल हुई आंख में तकलीफ होने पर पीबीएम की आई होस्पीटल में इलाज के लिये आया था। दोपहर करीब साढे बारह बजे जब कांउटर पर पर्ची बनवा रहा था,तभी कोई अज्ञात जना मेरेे पैंट की जेब से पर्स निकाल ले गया। पता चलने पर मैंने मौके पर मौजूद आई होस्पीटल के सुरक्षा कर्मियों को घटना की जानकारी दी तो उन्होने कहा कि यहां तो आये दिन लोगों की जेबे कटती है हम क्या करें। वहीं पीबीएम होस्पीटल चौकी पुलिस ने कहा इस तरह की किसी घटना को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। इस घटना की पड़ताल के दौरान पता चला कि पिछले सप्ताह कोई नकबजन एक महिला रेजिडेंट्स डॉक्टर का मोबाइल पार कर ले गया था। इस होस्पीटल में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबश्त नहीं होने से चोर उच्चके आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे है।
नहीं लगे है सीसीटीवी कैमरें
हैरानी की बात तो यह है कि पीबीएम की आई होस्पीटल में संदिग्धो और चोर उच्चकों की निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे है। इसलिये चोरों और उच्चके आई होस्पीटल में आये दिन जेबतराशी और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। हालांकि होस्पीटल में सुरक्षा के लिये गार्ड तैनात है,लेकिन सुरक्षा गार्ड इधर-उधर कुर्सिया लगाकर बैठे रहते है।