Trending Now












बीकानेर,पिंक मॉडल सी. सैकेण्डरी स्कूल, बीकानेर में कलाकार संगम के कलाकारों द्वारा भरत नाट्यम कार्यक्रम आज शाला प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान सचिव एवं प्राचार्य  राजीव व्यास ने बताया कि कलाकार संगम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न शहरों में सम्मेलनों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में कलाकार के लिए कलाकार समूह के संस्थापक राजेन्द्र जोशी के प्रयास से पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्राइमरी विंग की प्राचार्या श्रीमती अतुलिका व्यास ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में कलाकार संगम के ज्ञानेन्द्र दत्त वाजपेयी ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के नृत्यों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश व सरस्वती मां की प्रतिमा को माल्यार्पण कर शुभाशीष लेकर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्थान के सचिव एवं अध्यापकगण द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में लखनऊ से आए कलाकार ज्ञानेन्द्र दत्त वाजपेयी, प्रीति मिश्रा, शिवम अवस्थी, मलिका नवीन गुप्ता, दिव्या शुक्ला, हर्षिता सिंह ने भरत नाट्य की आकर्षक व मनमोहन प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। शाला के समस्त विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति से संबंधित नृत्य का भरपूर आनन्द उठाया एवं मन मोह लेने वाले नृत्य पर खूब तालियां बजाई।
कार्यक्रम संयोजक दामोदर तंवर ने कलाकारों का परिचय दिया। कार्यक्रम में शाला के समस्त अध्यापकों एवं स्टॉफ का सहयोग रहा।

Author