Trending Now












बीकानेर ,क्षेत्रीय रेल स्‍तर पर 66 वॉ रेल सप्‍ताह समारोह दिनांक 06.08.2021 को अरावली सभागृह, गणपती नगर रेलवे कॉलोनी, जयपुर में वर्चुअली मनाया जाएगा । इस समारोह में श्री आनन्‍द प्रकाश, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर मण्‍डल को उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए 04 कार्यकुशलता शील्‍डें प्रदान की जाएंगी तथा मण्‍डल पर कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों को उनके द्वारा की जाएगी । वर्ष 2020 में उनके द्वारा की गई उत्‍कृष्‍ट सेवाओं हेतु पुरस्‍कार राशि व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।मंडलों/कार्यशाला/स्‍टोर के चयनितकर्मचारियों को प्रमाण-पत्र वितरण संबंधित मंडल मुख्‍यालय पर मंडल प्रभारी द्वारा नामित अधिकारी द्वारा संपन्न कराए जाएंगे । ईनाम की राशि उनके खातों में सीधे ही ट्रांसफर कर दी जाएगी । मंडलों/कार्यशाला/स्‍टोर के चयनित राजपत्रित अधिकारियों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्‍कार स्‍थल पर व्‍यक्तिगत रूप से पुरस्‍कृत किया जाएगा ।बीकानेर मण्‍डल पूर्ण रुप से तीन (03) व  एक (01)बीकानेर/अजमेर संयुक्‍त रूप से शील्‍डें छ: – छ:  माह के लिए प्रदान की जाएगी । बीकानेर मण्‍डल के वाणिज्‍य विभाग को सर्वश्रेष्‍ठ यात्री सुविधा एवं सफाई बडे स्‍टेशन वर्ग की शील्‍ड  भिवानी स्‍टेशन के लिए प्रदान की जाएगी। संकेत एवं दूरसंचार विभाग को संकेत शील्‍ड प्रदान की जाएगी। यांत्रिक विभाग को पर्यावरण प्रबंधन शील्‍ड प्रदान की जाएगी । परिचालन विभाग को समयपालनता शील्‍ड (प्रथम छ: माह अजमेर व अन्तिम छ: माह के लिए बीकानेर को) प्रदान की जाएगी ।  व्‍यक्तिगत स्‍तर पर पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले कर्मठ कर्मचारियों के नाम हैं- वाणिज्‍य विभाग के श्री तारा चन्द , लिपिक ,वाणिज्य शाखा,बीकानेर, श्री अमन मल्‍होत्रा,वरिष्‍ठ वाणिज्‍य लिपिक ,वाणिज्‍य नियंत्रक कार्यालय, बीकानेर, श्री रोशन लाल,निजी सहायक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, बीकानेर, श्री राजेन्‍द्र कुमार गौड़,सहायक कार्मिक अधिकारी ,कार्मिक शाखा, बीकानेर, श्री विनय बंसल, वरिष्‍ठ मंडल वित्त प्रबंधक, लेखा शाखा, बीकानेर, श्री नितिन रस्‍तोगी वरिष्‍ठ अनुभागअभियंता/विद्युत, विद्युत शाखा/टीआरडी,बीकानेर, श्री दीपक कुमार तिवारी , लोको पायलेट/सवारी ,लोको लॉबी ,बीकानेर, श्री विपिन कुमार  मंडल विद्युत अभियंता/टीआरडी,  विद्युत शाखा,बीकानेर,  श्री अजीत सिंह ट्रैक मेन्‍टेनर –III,वरिष्‍ठ अनुभाग इन्‍जीनियर/ कार्य ,भिवानी ,श्री नारायण प्रसाद वेल्‍डर-I, वरिष्‍ठअनुभाग इन्‍जीनियर/ रेलपथ कार्यालय ,महाजन, श्री विमल कुमार मीना ट्रैक मेन्‍टेनर –II(गैंग नं.21) वरिष्‍ठ अनुभाग इन्‍जीनियर/ रेलपथ कार्यालय,सूडसर, आकाश कुमार ट्रैकमेन्‍टेनर –IV(गेटमेन) वरिष्‍ठ अनुभाग इन्‍जीनियर/ रेलपथ कार्यालय,रायसिंह नगर, श्री रविन्‍द्र प्रसाद वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता / रेलपथ,वरिष्‍ठ अनुभाग इन्‍जीनियर/ रेलपथ कार्यालय, कोलायत, श्री राजेश कुमार सोनी  वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता /कैरिज एंड वेगन ,कैरिज एंड वेगन कोचिंग डिपो, भिवानी , डॉक्‍टर योगेश कुमार मीना मंडल चिकित्‍सा अधिकारी , मंडल रेलवे चिकित्‍सालय,लालगढ़, श्रीमती जयश्री चौधरी , मुख्‍य नर्सिंग अधीक्षक मंडल रेलवे चिकित्‍सालय,लालगढ़, श्री वीरेन्‍द्र कुमार गुप्‍ता मुख्‍य गाड़ी नियंत्रक , परिचालन शाखा,बीकानेर , दीप चंद मुख्‍य कार्यालय अधीक्षक, परिचालन शाखा ,बीकानेर ,मुकेश कुमार स्‍वामी कांटेवाला –बी  स्‍टेशन अधीक्षक कार्यालय, झाड़ली ,महेश कुमार खत्री वरिष्‍ठ आशु लिपिक , परिचालन शाखा ,बीकानेर,श्री सतविन्‍द्र सिंह परिवहन निरीक्षक , परिवहन निरीक्षक कार्यालय , हनुमानगढ़,श्री दिलीप कुमार संरक्षा सलाहकार , संरक्षा शाखा ,बीकानेर, गजेन्‍द्र सिंह कॉंस्‍टेबल रेल सुरक्षा बल पोस्‍ट, बीकानेर , श्री राजबीर सिंह सहायक उप-निरीक्षक, रेल सुरक्षाबल पोस्‍ट, बीकानेर ,श्री सीता राम चौधरी वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता/टेली, वरिष्‍ठअनुभाग अभियंता/टेली कार्यालय बीकानेर, खेलकूद में श्री साजन वरिष्‍ठ टिकट निरीक्षक मंडल मुख्‍य टिकट निरीक्षक कार्यालय स्‍टेशन अधीक्षक , बीकानेर , राजभाषा विभाग में श्री कुमार मलय वाहन गुप्‍त , वरिष्‍ठ अनुवादक ,राजभाषा शाखा, बीकानेर तथा बीकानेर मंडल के लालगढ़ वर्कशॉप के यांत्रिक विभाग से श्री  सुमंत कुमार राय वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता/कैरिजएंड वेगन , उप मुख्‍य यांत्रिक इन्‍जीनियर कैरिज कारखाना , लालगढ़,बीकानेर ।   सामूहिक स्‍तर पर पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले कर्मठ कर्मचारियों के नाम हैं- श्री हरीश शर्मा वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता/ रेलपथ, वरिष्‍ठ अनुभाग इन्‍जीनियर/ रेलपथ कार्यालय, हनुमानगढ़, श्री वेद प्रकाश वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता / रेलपथ, वरिष्‍ठ अनुभाग इन्‍जीनियर/ रेलपथ कार्यालय, भटिण्‍डा ,श्री रेवड राम मीना वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता / रेलपथ, वरिष्‍ठ अनुभाग इन्‍जीनियर/रेलपथ कार्यालय, हनुमानगढ़, श्री अशोक कुमार मीना वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता / रेलपथ,वरिष्‍ठ अनुभाग इन्‍जीनियर/ रेलपथ कार्यालय, हनुमानगढ़, श्री बाबूलाल कुमावत वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता / रेलपथ, वरिष्‍ठ अनुभाग इन्‍जीनियर/ रेलपथ कार्यालय, सांगरिया,श्री कजोडमल मीना वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता / रेलपथ, वरिष्‍ठ अनुभाग इन्‍जीनियर/रेलपथ कार्यालय, रामां एवं बीकानेर मंडल के लालगढ़ वर्कशॉप के यांत्रिक विभाग से श्री प्रवीण कुमार वशिष्‍ठ वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता/ कैरिज, उप मुख्‍य यांत्रिक इन्‍जीनियर कैरिज कारखाना , लालगढ़,बीकानेर, श्री लोकेश कूमार मीना वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता/ कैरिज,उप मुख्‍य यांत्रिक इन्‍जीनियर कैरिज कारखाना , लालगढ़,बीकानेर, श्री आशीष जांगिड वरिष्‍ठअनुभाग अभियंता/ कैरिज, उप मुख्‍य यांत्रिक इन्‍जीनियर कैरिज कारखाना ,लालगढ़,बीकानेर, श्री राजकुमार वरिष्‍ठ अनुभाग अभियंता/ कैरिज, उप मुख्‍य यांत्रिक इन्‍जीनियर कैरिज कारखाना , लालगढ़,बीकानेर तथा बीकानेर मंडल के भंडार विभाग से श्री अयूब अली डिपो सहायक वरिष्‍ठ सामग्री प्रबंधक कार्यालय लालगढ़, बीकानेर ।इस प्रकार महाप्रबंधक पुरस्‍कार व्‍यक्तिगत कुल27 पुरस्‍कार मंडल ,01 पुरस्‍कार रेलवे वर्कशॉप तथा 01 पुरस्‍कार बीकानेर भंडार कार्यालय एवं सामूहिक  06 पुरस्‍कारमंडल व 04 पुरस्‍कार रेलवे वर्कशॉप को  प्रदानकिए जाएंगे ।

Author