बीकानेर,गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक ही मोहल्ले से चार जगह चोरी की घटना सामने आई है। घटना 29 अगस्त की बताई जा रही है। घटना के बाद से ही मोहल्लेवासी डरे हुए हैं। पहले एक साथ तीन जगह चोरी होने की बात सामने आई थी। पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी, इसी बीच एक और बड़ी चोरी की घटना सामने आ गई।
जानकारी के मुताबिक 29-30 अगस्त चोपड़ा स्कूल के पास किरण चंद बैद के घर के ताले टूटे। हालांकि यहां चोरों को कुछ मिला नहीं। बाद में एक गली आगे सूरज मल छाजेड़ के किराएदार हनुमान मल गुलगुलिया के यहां चोरों ने हाथ साफ किए। यहां से चांदी के आइटम चोरी होने की बात सामने आई है। चोर यहीं नहीं रुके, हनुमान मल की अगली गली में भी चोरी की। यहां ज्ञान चंद सोनी के घर के आगे खड़ी बाइक चोरी कर ली।पुलिस इन मामलों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिससे पता चला कि चोरों ने चोरी की वारदात में क्रेटा कार भी प्रयुक्त की। पुलिस ने क्रेटा के मालिक का पता लगाया। तब पता चला कि क्रेटा भी चोरी की है। यह कार मनोज बैद की है। वे बीकानेर से बाहर गए हुए थे, इसी बीच चोरों ने घर के अंदर खड़ी क्रेटा कार चुरा ली। अंदर के ताले भी तोड़े। अंदर से एक लाख रुपए, सोने के कंगन व टॉप्स आदि भी चोरी हुए बताते हैं।
पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है। ज्ञात रहे कि चोरों ने एक ही क्षेत्र की चार पांच गलियों को निशाना बनाया है। चोर आसपास के स्थानीय निवासी भी हो सकते हैं। एक साथ इतनी चोरियां होने से पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं। लेकिन सवाल यह है कि चोरों ने वाहन भी चुरा लिए, घरों में भी हाथ साफ कर लिए मगर किसी को पता नहीं लगा।