Trending Now




बीकानेर. युवक की हत्या कर शव जला देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी ओर मृत युवक के परिजन व समाज के लोग मोर्चरी के आगे वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मुआवजा देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों से पुलिस प्रशासन ने दो बार वार्ता की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके चलते गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा सका। जेएनवीसी एसएचओ महावीर बिश्नोई का कहना है कि ब्लाइंड हत्या का मामला था, लेकिन पुलिस ने फिर भी 18 घंटे मेहनत कर आरोपियों की पहचान की, जिनसे पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं दी है। ऐसे में शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया जा सका है।

यह है मामला

जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को जयुपर रोड िस्थत एक इंस्टीट्यूट से थोड़ा आगे रेत के टीले पर एक युवक का अधजला शव मिला था। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम ने निरीक्षण किया। पुलिस को घटनास्थल से मृतक का मोबाइल मिल गया, जिससे उसकी पहचान हो सकी। सूत्रों के मुताबिक, युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं, लिहाजा मामले का खुलासा करने में पुलिस भी देर कर रही है।

Author