Trending Now




बीकानेर,जैन श्वेताम्बर पार्श्वचन्द्र सूरिश्वरगच्छ की साध्वीश्री पद््मप्रभा, साध्वीश्री सुव्रताश्रीजी के सान्निध्य में आसानियों के चौक के पार्श्वचन्द्र गच्छ के बड़े उपासरे से चैत्य परिपाटी के तहत गाजे बाजे से शोभायात्रा निकली। शुक्रवार को दोपहर दस बजे गंगाशहर स्थित पार्श्वचन्द्र गच्छ सूरिश्वर दादाबाड़ी में भगवान आदिनाथ व दादा गुरुदेव पार्श्वचन्द्र की पंच कल्याणक पूजा होगी।
श्री जैन श्वेताम्बर पार्श्वचन्द्र गच्छ संघ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रामपुरिया व मंत्री प्रताप रामपुरिया के नेतृत्व में वैदों के चौक के महावीरजी मंदिर, भुजिया बाजार के चिंतामणिजी मंदिर, नाहटा चौक के भगवान आदिश्वरजी मंदिर होते हुए आसानियों के आलौकिक बीकानेर में अपने आप में तिगड़ा (तीन तीर्थंकर देव, तीन शिखर मंदिर) के रूप् में प्रसिद्ध मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। उपासरे में साध्वीश्री सुव्रताश्री ने मंगल पाठ सुनाया । तिगड़ा मंदिर में भगवान महावीर, भगवान पार्श्वनाथ व भगवान शांतिनाथ की प्रतिमाओं के स्वर्ण श्रृंगार किया गया। शोभायात्रा में अक्षय निधि तप की तपस्वी कलश लिए हुए थीं, श्रावक-श्राविकाएं पौषध (साधु-साध्वी सी साधना) करते हुए देव, गुरु व धर्म के नारे लगाते हुए चल रहे थे। अट््ठाई करने वाली तपस्वी अंजलि रामपुरिया, श्रावक गुलाब बांठिया तथा नौ की तपस्या करने वाली मंजू रामपुरिया के तप की अनुमोदना की गई। इस अवसर जैन समाज की प्रभावना करने पर पार्श्वचन्द्रगच्छ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रामपुरिया ने वरिष्ठ सांस्कृतिक मीडियाकर्मी शिवकुमार सोनी का अभिनंदन किया।

Author