Trending Now




बीकानेर में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ रहा है रामदेवरा मेले के बाद अब शहर के लोगों पूनरासर मेले के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं ऐसे में जयपुर रोड पर जगह जगह सेवादार पैदल यात्रियों की सेवा में जुटे हैं तो वही सैंड आर्टिस्ट राकेश गहलोत ने सुनहरी रेत पर बाबा बजरंग बली की 11 फुट की प्रतिमा बनाकर अपनी कला से सभी को आकर्षित कर रहे है। इस प्रतिमा को देखने के लिए पैदल यात्रियों के पांव थम से जाते है। मिट्टी की इस प्रतिमा के साथ लोग सेल्फी भी ले रहे है। श्री श्याम आर्ट एंड डेकोर के संयोजक संदीप भोजक,अरविंद शर्मा,अनुराग राजपुरोहित, राधा किसान सोनी ने बताया कि प्रतिमा को बनाने के लिए सात ट्रॉली मिट्टी का उपयोग किया गया है कलाकर ने दो दिन की मेहनत से 11 फिट की इस प्रतिमा को बनाकर बाबा को नमन किया है।

Author