Trending Now




बीकानेर वार्ड संख्या 2 की पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य ने नगर विकास न्यास बीकानेर के सचिव से संपर्क का वार्ड संख्या दो में व्याप्त अनेक अनेक समस्याओं से अवगत करवाया। श्रीमती सुधा आचार्य ने बताया कि वार्ड संख्या 2 के अधिकतम पार्कों में किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं है। प्रकाश व्यवस्था ठप्प है, आमजन के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं नहीं हैं,भ्रमणपथ क्षतिग्रस्त है, साथ ही एक और महत्वपूर्ण बात की ओर ध्यान आकर्षित किया कि वार्ड में एक पार्क जिसका नाम “रामनगर पार्क” है उसमें तो न्यास की तरफ से एक दीवार ही नहीं बनाई गई है तीन दिवारें बनाई है परंतु एक नहीं,, ऐसा क्यों  वार्ड में अनेक अनेक स्थानों पर सड़कें पूर्णरूपेण क्षतिग्रस्त है,नालों की स्थिति चिंताजनक है और सीवरेज व्यवस्था सुचारू नहीं है । मुरलीधर व्यास नगर में अनेक भूखंड रिक्त पड़े हैं उनमें खरपतवार अवांछित पौधे उगे हुए हैं जिनकी वजह से जीव जंतु तथा मच्छरों का जमावड़ा रहता है और आम जनता को इससे अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है इस समस्या का भी स्थाई समाधान निकाला जाए। चूंकि पश्चिम बीकानेर की सबसे बड़ी कॉलोनी मुरलीधर व्यास नगर है और वह वार्ड संख्या 2 का ही हिस्सा है और साथ ही रामनगर भी वार्ड संख्या 2 का ही हिस्सा है, इनका अधिकतम भाग नगर विकास न्यास के अधीनस्थ है अतः वार्ड संख्या 2 का विकास करवाना न्यास का नैतिक दायित्व है। न्यास सचिव ने श्रीमती आचार्य को वार्ड का पूर्णरूपेण विकास करवाने हेतु आश्वस्त किया ।
इस अवसर पर अनु सुथार और अनिल पुरोहित सहित अनेक स्वजन भी उपस्थित थे

Author