Trending Now




चूरू,  प्रथम पूज्य भगवान गणपति का प्राकट्य उत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। जिसमें घर घर जाकर गणेश जी की प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम के संयोजक लालचंद शर्मा ने बताया कि बुधवार को जो कि गणेश जी का वार है। आज एक शुभ संयोग पड़ गया कि आज के दिन ही गणेश चतुर्थी का पर्व आ गया। आज दोपहर में पूर्ण विधि विधान से श्रीठाकुरजी की हवेली में भंडार के अधिष्ठाता भगवान गणपति की पूजा अर्चना कर समाजसेवी दिव्यधीश चन्द्र तिलखन दिल्ली वालों के आर्थिक सहयोग से मोदक का भोग लगाकर आवासन मंडल कोलोनो में घर घर जाकर गणपतिजी का प्रसाद बांटा गया। इस दौरान श्रीठाकुरजी राइटर हाउस, सीकर के संस्थापक शिवनंदन शर्मा ने दिव्यधीश चन्द्र तिलखन दिल्ली वालों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि दिव्यधीश चन्द्र इस तरह के धार्मिक , सामाजिक कार्यो में सदैव ततपर रहते हैं। जरूरतमंद की सेवा में वे हमेशा आगे रहते है। इस मौके पर लालचंद शर्मा, उमाशंकर, रामु, प्रतीक सिंह शेखावत, राजेश स्वामी, यश शर्मा, कबीर, दीपांशु, बेबी, योगेश्वरी, मनीषा, भूमिका, देवराज, शिवनंदन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। यहां बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ गणेशजी की प्रसादी के लड्डू बनाए।

Author