Trending Now




नोखा जन अधिकार सेना सगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा की अगुवाई में एक ज्ञापन राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को सोपा जिस में बताया गया कि भारत देश मे आये दिन किसी न किसी बहन बेटी के साथ अत्याचार होते जा रहे फिर भी किसी तरफ का कोई कठोर कानून नही है ना ही नारियों के सम्मान के प्रति सरकारों का ध्यान है ऐसे में आजादी से पहले भारत जो भारत हुआ करता था जिस में नारी अपने आप को सुरक्षित महसुस किया करती है आजादी के बाद नहीं कर पा रही है आये दिन नारियों के ऊपर अत्याचार जैसे बलात्कार दहेज उत्पीड़न समाज कठक व सब से बड़ी बीमारी जो आज भारत मे एक समुदाय के द्वारा हिन्दुओ का हनन करने के लिए चलाई जा रही है वो है लव जिहाद जिस का शिकार आये दिन हिन्दू बहन बेटियां बनती जा रही लेकिन सरकारे इन घटनाओं पर ध्यान नही दे रही है जिस की वजह से ये घटनाएं ज्यादा बढ़ने लगी है । समय रहते इन पर अंकुस लग जाता तो आज हमारी कई बहन बेटियों जिंदा होती इनको हिम्मत बाहर से आने वाली फंडिग से मिलती है व सरकारों की चुपी भी इन की हिम्मत है जिस की वजह से ये ऐसी घटनाओं को अंजाम दे पाते हैं सोशल मीडिया व अपना भोला पन दिखा कर हिन्दू बहन बेटियों को बहला फुसलाकर अपने प्रेम के जाल में बहन बेटियों के घर वालो को पता लगे बगैर उन को अपने जाल में फँसाते है , फंसने के बाद भगा कर व अन्य तरीकों से कुछ दिन अपने साथ रखने के बाद कई बहन बेटियां को इन के द्वारा बलात्कार व हत्या कर दी जाती है जो इन के जाल में नही फँसती तो उन की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी जाती है । ऐसा ही एक मामला है झारखंड रांची का है जिस में बहन अंकिता सिंह उम्र 17 वर्ष 12 वी क्लास में पढ़ती थी और आगे जाकर एक बड़ी पुलिस अफसर बनकर अपना सपना पूरा करना चाहती थी और वो नाबालिक है उस को समुदाय विशेष विरोधी द्वारा 23 अगस्त की रात्रि में अपने साथी के साथ मिल कर बहन अंकिता पर खिड़की के द्वारा पेट्रोल डाल कर जला दिया गया ये इन सब कृत्यों से समुदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं । झारखंड के दुमका में आग से झुलसी नाबालिग अंकिता सिंह ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया अस्पताल में इलाज के दौरान बहन के आखरी शब्द कहे कि जैसे वह तड़पकर मर रही है , आरोपी को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए । अस्पताल में इलाज के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो में आग में झुलसी अंकिता कहती नजर आ रही है , सोमवार रात को मैने पापा को शाहरुख के बारे में बताया था । पापा ने कहा कि सुबह देखते हैं लेकिन सुबह वह खिड़की से हम पर पेट्रोल डालकर , आग लगाकर भाग गया , शाहरुख के साथ उसका दोस्त छोटू खान भी था । हमने खिड़की से दोनों को भागते हुए देखा था । बहन को दुमका में प्राथमिक इलाज के बाद रांची के रिम्स भेज दिया गया था । 90 फीसदी झुलसी बहन की बीते 27 अगस्त शनिवार रात को मौत हो गई सभी नारी शक्ति देश वासियो की तरफ से एक ही माँग है इन अपराधियो की सरे आम फाँसी अंकिता के परिवार वालो के द्वारा दिलवाई जाए और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाया जाए बढ़ते लव जिहाद पर अपना ध्यान केंद्रित कर के कठोर कदम उठाए जाएं । बहन अंकिता के परिवार वालो को 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए । एक बहन का फिर आज सपना अधूरा रह गया कब तक ये सब होता रहेगा । आये दिन समुदाय विशेष के लोगो द्वारा देवी देवताओं के भगवान के गलत गलत चित्र बनाने वालों व गलत बोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर के ऐसा करने वालो को फांसी दी जाए दोनों मांगों को सरकार अपना ध्यान केंद्रित कर के इंसाफ करे । ज्ञापन देने वालो में प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा जिला प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ओझा तहसील कार्यकरणी सदस्य अनिल विश्नोई पुनीत गोदारा ररामचंद्र देडू पूनम चंद गोदारा रामकुमार श्रवण अभिमन्यू विश्नोई रामचंद विश्नोई आदि मौजूद रहे ।

Author