Trending Now




बीकानेर, ‘खेल ना केवल बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि समाज में समरसता, सहिष्णुता और भ्रातृत्व भाव के लिए खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी नित्या के. गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयरामसर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हार और जीत, सिक्के के दो पहलू हैं। हार से सीख लेकर जीतने और आगे बढ़ने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने शैक्षणिक विकास के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें, जिससे वे स्वस्थ रह सकें।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा विद्यालय परिसर में नवनिर्मित पुस्तकालय का भी अवलोकन किया। समाजसेवी त्रिलोकी नाथ कल्ला, विशना राम सियाग और हेमंत यादव आदि इस दौरान मौजूद रहे। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार यादव ने स्वागत उद्बोधन दिया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

Author