Trending Now




बीकानेर,उदयपुर में गोल्ड लोन बैंक में पिछले दिनों हुई डकैती के बाद बीकानेर पुलिस सर्तक हो गई और इस प्रकार की वारदात की बीकानेर में पुनरावृति न हो। इसको लेकर पूरी सर्तकता व एतिहात बरत रही है। इसको लेकर गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने गोल्ड लोन बैंक अधिकारियों व बीकानेर के ज्वैलरी का काम करने वाले व्यवसायियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में बीकानेर क्षेत्र के कई पुलिस थानों के थानाधिकारी भी शामिल हुए।उदयपुर व दिल्ली में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस ने गोल्ड लोन बैंक अधिकारियों व ज्वैलर्स को सर्तक रहने व सावधानी बरतने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की नसीहत दी है। डीआईजी व एसपी ने कहा कि गोल्ड से संबंधित व्यवसायियों के यहां काम कर रहे लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन तुरंत होना चाहिए ताकि किसी भी वारदात से बचा जा सके। इसी के साथ ही बैंक, ब्रांच, शो रूम, ज्वैलरी की दुकानों सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा गार्ड की तैनाती हो। इन्होंने कहा कि यदि पुलिस की ओर से सुरक्षा में कोई कमी रह रही है तो उसको पूरा करने के साथ ही गश्त बढ़ाई जाएगी।

Author