Trending Now




बीकानेर,शहर के जेएनवीसी थाना इलाके के एक युवक की हत्या कर उसे अधजली अवस्था में सड़क किनारे रेत के टीले पर फैकने का मामला सामने आया है। इसको लेकर मृतक के परिजनों व परिचितों ने पीबीएम की मोर्चरी के आगे धरना लगाकर मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। धरना देने वालों ने मांग पूरी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी भी दी है। इस मामले में पुलिस ने दो जनों का राउण्डअप कर रखा है। शाम तक इस पुलिस इस मामले की गुत्थी को सुलझा देगी। आपको बता दे कि जयपुर रोड बाइपास पर बुधवार की शाम को एक होटल और एक निजी इंस्टीट्यूट के बीच सूनी जगह पर एक युवक का जला हुआ शव मिला था।मृतक की पहचान अक्कासर निवासी बाबूलाल(22) पुत्र जगाराम के नाम से देर रात हुई। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। जेएनवीसी एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया कि युवक की हत्या हुई है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीबीएम से लापता हुआ था बाबूलाल अक्कासर निवासी बाबूलाल के चचेरे भाई के खेत में करंट आने के कारण वह पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती है। बाबूलाल तीन-चार दिन से उसकी देखभाल कर रहा था। सोमवार की शाम को क रीब आठ बजे उसने पिता को फोन करके कहा कि वह गांव लौट रहा है, लेकिन सुबह तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए चक्कर लगाते रहे परिजन अक्कासर निवासी बाबूलाल सोमवार की शाम को घर लौटने का कहकर पीबीएम हॉस्पिटल से निकला था। लेकिन वह मंगलवार शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। वे गुमशुदगी दर्ज कराने गजनेर थाने गए। घटना स्थल पीबीएम होने के कारण पुलिस ने उन्हें जेएनवीसी थाने भेज दिया। परिजन सुबह व्यास कॉलोनी थाने पहुंचे तो उन्हें वापस गजनेर भेज दिया गया। शाम को लाश मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें शिनाख्तगी के लिए वापस बुलाया।

Author