Trending Now




चूरू,चूरू शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गौवंश में लम्पी बीमारी का अप्रत्याशित प्रकोप बढने पर गोविंद महनसरिया ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की प्रेरणा से अनुकरणीय पहल करते हुए पिछले एक सप्ताह से हजारों गौवंश को बचाने के लिए औषधि से निर्मित लड्डू व बाजरे की रोटी का वितरण शुरू किया है। राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग के सदस्य एवं पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया ने गुरुवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ शहर व देहात में जाकर औषधि के लड्डू व औषधि की बाजरे की रोटी का वितरण किया। इस अवसर पर महनसरिया ने गौवंश में बढ़ती बीमारी पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहां की आमजन को पायलट की प्रेरणा का अनुसरण कर गौवंश को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर पुर्व पार्षद ताराचंद बांठिया , संजय बजाज, ऐडवोकेट मनोज महनसरिया, इंजीनियर सुरेश शर्मा, पार्षद रामेश्वर नायक ,दिलीप सिंधी ,आसाराम बसेर, महिला कांग्रेस की ज्योति सिंह, मोहन टेलर ,मुकेश महनसरिया ,मंगतू खान ,लियाकत खां फतेह खानी ,किसना राम बाबल, ग्रंथ जालान, जीतू महनसरिया, पूर्व पार्षद सत्यनारायण बाकोलिया ,जगदीश भांभू,, पूर्व सरपंच परसाराम मेघवाल सहित अनेक जन उपस्थित रहे।

Author