बीकानेर, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी, अपने विभाग की योजनाओं की नियमित समीक्षा करें तथा इसके लिए निचले स्तर तक प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ हो। बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिला वार लक्ष्य एवं अब तक की उपलब्धि की समीक्षा की तथा लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार का बेहद महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसमें किसी स्तर पर ढिलाई नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संभाग के ऐसे स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों और स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची उपलब्ध करवाई जाए, जहां पेयजल कनेक्शन नहीं हैं। उन्होंने संभाग के सभी जिलों में पेयजल वितरण की स्थिति, ट्रांसपोर्टेशन ऑफ वाटर, नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर तक पर्याप्त और गुणवत्तायुक्त पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जाए। तकनीकी अधिकारियों के कार्यों की नियमित समीक्षा करें तथा पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाए। उन्होंने इंदिरा गांधी नहर परियोजना में नहरी तंत्र सुदृढ़ीकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। संभाग के चारों जिलों में कोविड वैक्सीनेशन, कोरोना संक्रमण की स्थिति, तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों, घर-घर सर्वे तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि संभाग के प्रत्येक क्षेत्र में बनने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य समय पर पूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संभाग में बुवाई के लक्ष्य तथा अब तक की बुवाई के बारे में जाना तथा कहा कि किसानों को कम पानी वाली फसलें लेने के लिए सतत प्रेरित किया जाए। उन्होंने घर-घर औषधि योजना के तहत पौधों के वितरण की समीक्षा की। साथ ही कहा कि आमजन को इन पौधों को लगाने की विधि और इनकी खूबियों से भी अवगत करवाया जाए। उन्होंने अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस, प्रशासन, परिवहन, वन और खान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सतत अभियान चलाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़क से संबंधित कार्यों की प्रगति जानी तथा इनमें गुणवत्ता बरकरार रखने के निर्देश दिए। कृषि विपणन बोर्ड की किसान हित की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी, आईजीएनपी के मुख्य अभियंता विनोद चौधरी, अतिरिक्त निदेशक कॉपरेटिव एम आर खन्ना, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. उदयभान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर, सीएडी के वित्त नियंत्रक संजय धवन, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. हुकमा राम सहित विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक