Trending Now




बीकानेर,कहते हैं पहाड़ सा हौसला रखने वाले कभी मुश्किलों में रेत नहीं होते। ऋचा सिंह पुत्री रतन सिंह शेखावत (पूर्व पुलिस अधिकारी) तमाम मुश्किलों को मात देकर RJS में चयनित हुई हैं।

ऋचा सिंह ने BA , MA ( English ), LLB, LLM व PG Diploma in Legel & Forensic Science की शिक्षा महारानी कॉलेज बीकानेर व MGS University , Bikaner से की हैं। आपका विवाह 2006 में श्री नवीन सिंह राठौड़ के साथ हुआ। विवाह के तीन माह पश्चात ही अचानक एक दुर्घटना में सास का स्वर्गवास हो गया और पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ साथ ऋचा ने वर्ष 2009 में L LB करी। वर्ष 2017 में अचानक कार्डियक अरेस्ट से उनके पति  नवीन सिंह (पुलिस कांस्टेबल) का देहान्त व 2018 में अचानक ससुर का भी स्वर्गवास हो गया। ससुराल पक्ष को हमेशा के लिए खोने वाली ऋचा चाहती तो कहीं कांस्टेबल-बाबू के पद पर अनुकंपा नौकरी लग सकती थी, मगर इन्होंने अनुकम्पा को सविनय नकारते हुए संघर्ष को चुना और कामयाब हुईं। अपने 2 बच्चों का पालन -पोषण करते हुए वर्ष 2018 में PG Diploma in Legel & Forensic Science की , वर्ष 2020 में MGSU Bikaner से सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हुए LLM किया। वर्ष 2021में RPSC से चयनित होकर विधि अधिकारी बनी और PHED बीकानेर में पदेस्थापित हुई ।

RJS परीक्षा परिणाम में मेरिट क्रमांक 88 पर चयनित होकर RJS बनी है। इस कामयाबी को देखकर अंकल Ratan Singh Shekhawat और उनका समूचा परिवार गौरवान्वित है…. मुझ जैसे ऋचा के भाई भी फुले नही समा रहे है. नवीन की आत्मा भी कहीं ना कहीं अपनी अर्धांगिनी की जिम्मेवारी लेने की ताकत पर फक्र महसूस कर रही होगी।
ईश्वर से प्राथना है कि वे सदैव ऋचा जैसी शख्शियत पर मेहरबान रहे।

 

Author