बीकानेर, संपूर्ण देश के साथ-साथ बीकानेर में भी गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। शहर में जगह-जगह पांडालों में भगवान गणपति की अलग-अलग मुद्राओं में स्थापना की हुई। सुबह से ही श्रद्धालु तैयारियों में जुटे रहे। बुधवार को को शुभ मूहूर्त में विभिन्न जगहों पर सजे पांडालों सहित घरों पर गणपति स्थापना की गई। पर्यावरण प्रेमी व जागरूक लाेगों ने मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की विधि-विधान से स्थापित कराया। भगवान गणेश को लड्डुओं का भोग लगाया। शहर में विभिन्न जगहों पर झांकियों में भगवान गणपति अलग-अलग मुद्राओं में विराजमान किए गए। शुक्रवार से शुरू हुए गणेशोत्सव की धूम अनंत चतुर्दशी तक रहेगी।
पुरानी गिनानी स्थित गुप्ता परिवार मैं वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता के घर में भी हर साल की भांति इस साल भी गणेश प्रतिमा की स्थापना बड़े ही धूमधाम से की गई ! पंडित गिरधारी सुरा द्वारा मंत्रोच्चारण पूजा पाठ आरती कार्यक्रम संपन्न करवाया गया प्रतिमा स्थापना के समय परिवार जन के साथ साथ आसपास के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे! संध्या कालीन आरती में बीकानेर संभाग के प्रशासनिक अधिकारी संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने आरती कर गणेश की पूजा अर्चना की! और प्रसाद ग्रहण किया! संध्याकालीन आरती में परिवार जन के साथ साथ बीकानेर के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसून सोनी उपस्थित रहे!