बीकानेर,राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान (आईएएसई) बीकानेर के उप प्राचार्य रामू मीना के राजकीय सेवा में 37 वर्ष की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में संघ की ओर से माला व साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सलावद ने बताया की रामू मीना ने वरिष्ट अध्यापक से सेवा शुरू की उसके बाद व्याख्याता,प्रधानाचार्य, विकास अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के उच्च पदों पर आसीन रहें। प्राचार्य रामू मीना ने कहा की में लम्बे समय से शिक्षक संघ रेसटा द्वारा शिक्षक हितों मे किए जा रहे कार्यों को देख रहा हूं ओर कह सकता हूं की राज्य का एकमात्र संघ है जो निस्वार्थ भाव से राज्य में प्रबोधक से लेकर प्रधानाचार्य के हितों के लिए हमेशा तैयार रहता है। मुझे आशा है आगे भी इसी प्रकार से कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत मेंमाध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र कुमार जोशी,जिला शिक्षा अधिकारी रमेश हर्ष, राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर के उप प्राचार्य उप निदेशक रामू मीना, जिला शिक्षा अधिकारी कमला कालेर, सायरा बानो,शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई ने वरिष्ठ अध्यापक व शिक्षक संघ रेसटा के जिला महासचिव संजीव कुमार यादव की पुस्तक गणित के फार्मूले ही फार्मूले_ 2 का विमोचन किया। पुस्तक कक्षा तीन से दसवीं व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। पुस्तक में 20 अध्याय शामिल है।
इस अवसर पर शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, श्याम सुंदर बिश्नोई,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला प्रवक्ता पवन कुमार शर्मा,जिला महासचिव संजीव कुमार यादव,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा, इमरान खान जावच, पूर्व तहसीलदार मदनलाल मीणा आदि मौजूद रहे