Trending Now




बीकानेर,सादुलगंज पॉलीटेनिकल कॉलेज के सामने स्थित आयुष्मान हार्ट केयर | सेन्टर की टीम ने सिर्फ एक महीने के समय में 130 से अधिक मरीजों के विभिन्न (बैलून मिट्रल वाल्वोटॉमी, इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिकल स्टडी, रेडियोफ्रिक्वेन्शी अब्लेशन एवं अन्य कार्डियक ) प्रोसिजर करके राज्य के कई बड़े कार्डियक संस्थानों को पीछे छोड़ा।

सेन्टर निदेशक डॉ. पवन चौधरी एवं डॉ. दुर्गा स्वामी ने बताया कि यह आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर की टीम के प्रतिदिन 18-20 घंटों के कठिन परिश्रम का नतिजा है, कि लोगों को अब बड़े शहरों की तरफ रेफर जाने का रूझान बिल्कुल कम हो गया है । अब | हार्ट अटैक की स्थिति में सेन्टर रात के समय प्राइमरी एंजियोप्लास्टी कर अनेकों | मरीजों का हार्ट डेमेज एवं जानें बचायी है। जो बीकानेर जैसे छोटे शहरों में बड़ी बात है ।

Author