Trending Now












बीकानेर, समाजसेवी हनुमान प्रसाद की स्मृति में अनेकों मोहल्लों में पौध वितरण के साथ बेजुबान निराश्रित नंदियों व गायों की सेवा मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान के संयोजन में विगत महामारी काल से चल रहा निराश्रित पशु पक्षियों एवं पर्यावरण सरंक्षण के तहत निराश्रित पशुओं को चारा एवं पक्षियों के चुग्गा स्थलों पर चुग्गा पानी अभियान के अंतर्गत नित्य प्रतिदिन सेवा अभियान बाल संत श्रीछैल बिहारी जी महाराज एवं सद् ग्रहस्थ संत मनुजी महाराज के संयोजन में आज जस्सुसर रोड श्याम अग्रवाल होस्पिटल के पास कान गणेश मन्दिर के पास पुगलरोड पर निराश्रित नंदियों व गायों एवं पक्षियों हेतु चबूतरो पर सवामण बाजरा चुग्गा डाला गया।
साथ ही साथ बाल संत का एक कदम पर्यावरण प्रकृति पुष्टि एवं निराश्रित पशु पक्षी सेवा अभियान भागवत कथा माध्यम से जन जन मे पर्यावरण प्रचार के तहत नया मुरलीधर कालोनी के अनेक सेक्टरों में पौधा वितरण किया गया। उपरोक्त 11,000 पौधा वितरण अभियान के अंतर्गत दूसरी बार हजार पोध स्वर्गीय समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की पुण्य स्मृति में रोजाना 12 दिनों से नित्य 151 पौधे वितरित किए जा रहे हैं। पौधा वितरण सेवा मैं समाजसेवी “रूपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू परिवार” का सानिध्य मिल रहा है। साथ ही साथ सेवा भाव से घर-घर पहुंचकर पौध वितरण सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरिकिशन नागल ओमप्रकाश कुलरिया, देवकिशन गैपाल, नीतेश आसदैव आदि विगत 11 दिनों से अपनी सेवाएं पर्यावरण सरंक्षण हितार्थ दे रहे हैं।

Author