Trending Now




श्रीडूंगरगढ़,श्रीडूंगरगढ़ की बेटियों ने बुद्धि और विद्या के क्षेत्र की सबसे बड़ी परीक्षा में श्रीडूंगरगढ़ के गौरव का परचम पूरे राजस्थान में फहराया है। राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS)- सिविल जज कैडर-2021 की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। कुल 120 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है और टॉप 10 में से 8 स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है। श्रीडूंगरगढ़ की अंजली जानू पुत्री सुरेश कुमार जानू ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS ) – सिविल जज कैडर – 2021 के जारी परिणाम में 214 मार्क्स हासिल कर परीक्षा को टॉप किया है। वहीं अंजली की भुआ की बेटी गांव बेनीसर निवासी सुषमा जाखड़ पुत्री सीआई हरिराम जाखड़ ने इसी परीक्षा में 36 वां स्थान हासिल किया है। आडसर के राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य भंवरलाल जानू ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजली ने पहले प्रयास में सेल्फ स्टडी के बलबूते ये स्वर्णिम सफलता हासिल की है। अंजली ने नेशनल लॉ कॉलेज जोधपुर से अपनी एलएलबी की डिग्री पूरी की तथा सुषमा डूंगर कॉलेज बीकानेर की छात्रा रही है। अंजली की माता सुधा जानू रिड़ी में राजकीय विद्यालय में अध्यापिका है और पिता सुरेश जानू की पोस्टिंग बीदासर के राजकीय विद्यालय में है। सुषमा का सलेक्शन हाल ही में विधि रचनाकार के रूप में भी हुआ है। अजंली और सुषमा की इस सफलता पर पूरा क्षेत्र गर्वित है और बेटियों पर नाज करते हुए नागरिक इन्हें बधाईयां दे रहें है। परिवार व रिश्तेदार दोनों बहनों की सफलता पर फुले नहीं समा रहें है।

Author