Trending Now












बीकानेर,आज पूनरासर पारायण समिति, बीकानेर की मीटिंग प्रधान कार्यालय में हुई। मुख्य आतिथ्य विजय कुमार व्यास का रहा। समिति अध्यक्ष राज कुमार व्यास ने बताया कि कोरोना के कारण दो वर्ष पश्चात् मेले भरे जा रहे हैं। इसी क्रम में समिति द्वारा लगातार 57वें वर्ष श्रीरामचरित मानस का अखण्ड पाठ, पूनरासर मंदिर प्रांगण स्थित रामायण चौकी पर दिनांक 02.09.2022 को प्रातः शुभ मुहुर्त पर श्रीगणेश पूजन के साथ ही अखण्ड पाठ प्रारम्भ किया जाएगा। दिनांक 03.09.2022 को पूर्णाहुति पश्चात् पुनः सुन्दरकाण्ड तत्पश्चात् महाआरती सम्पन्न होगी।

समिति अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि जनकल्याण के मुख्य उद्देश्य को लेकर आयोजित किए जाने वाले इस आयोजन में सभी मानस प्रेमियों व रामभक्तों द्वारा वातावरण श्रीराममय कर दिया जाता है। व्यास ने सभी से अपील की है, कि कोरोना अभी तक गया नहीं है, अतः सभी कोरोना के गाइडलाइन अनुरूप व्यवहार करें व मास्क का प्रयोग करें।

समिति सचिव रामचन्द्र आचार्य ने बताया कि कोरोना काल में भी कोरोना गाइडलाइन के अनुरुप यह अखण्ड पाठ बीकानेर में डूडी पैट्रोल पम्प के पास स्थित राम मन्दिर में कोरोना गाईड लाईन के अनुसरण करते हुए किये गये थे। अखण्ड पाठ में राम जन्मोत्सव व राम विवाह उल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।

समिति कोषाध्यक्ष मनमोहन मारु व अजय मारु ने बताया कि पशुधन मुख्यतः गाय पर लम्पी नामक चर्म रोग महामारी से निजात हेतु महावीर हनुमान जी से प्रार्थना की जाएगी ताकि निरिह पशुओं को संकट से उबारा जा सके।

सर्वप्रथम समिति सदस्यगणों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान काल-कवलित हुए जन समुदाय हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।

इस सभा में भंवर पुरोहित, नरेश पुरोहित, सोमनाथ, राजू जी, गोविन्द चूरा, किशन चाण्डक, अशोक अग्रवाल, शिवजी सेवग, बसन्त महाराज आदि मौजूद रहे।

Author