Trending Now




बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनैतिक दल है और यही पार्टी के विस्तार का आधार है। उपरोक्त विचार भाजपा जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने रविवार को गांधी नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला सयोंजकों और सह सयोंजकों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि पार्टी का विस्तार सभी क्षेत्रों में हुआ है, अर्थशास्त्री, वकील, चिकित्सक, शिक्षक, सैनिक, उद्योगपति, व्यवसायी, लघु उद्योग, सांस्कृतिक, कला, किसान , मजदूर आदि सभी क्षेत्रों में पार्टी का सर्वव्यापी व्यापक विस्तार हुआ है। आज पार्टी विभिन्न क्षेत्रो में परामर्श और सर्वसम्मति के पश्चात देश हित मे कल्याणकारी नीतियों के माध्यम से देश के गरीब, दलित, पिछड़े, किसानों आदि के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीकानेर जिले के अंतर्गत गठित कुल 19 प्रकोष्ठ पूर्ण समर्पण और सेवा भाव के साथ कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रकोष्ठों के संगठन कार्यो की समीक्षा करते हुए उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई।

समीक्षा बैठक में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सयोंजक महावीर रांका, सैनिक प्रकोष्ठ से कर्नल हेम सिंह सेना मैडल, स्क्वाड्रन लीडर लक्ष्मी नारायण वर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ से डॉ. सिद्धार्थ असवाल, डॉ एस. एस. स्वामी व डॉ पारुल यादव, शिक्षा प्रकोष्ठ से सुरेश भसीन, श्रीमती सरस्वती बिश्नोई, सहकार प्रकोष्ठ से शिवपाल सिंह चौहान, प्रवासी प्रकोष्ठ से दीपिका त्रिवेदी, आर्थिक प्रकोष्ठ से अभिनव बैद, श्रीकांत ओझा, विधि प्रकोष्ठ से अधिवक्ता नवनीत सेन, व्यवसायिक प्रकोष्ठ से नरेश अग्रवाल, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ से चंद्रप्रकाश महर्षि, निकाय प्रकोष्ठ से शिव कुमार पांडिया, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इससे पूर्व उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम को देखा

जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author