Trending Now




बीकानेर, रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में रविवार को साध्वीश्री मृगावती,सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य में पर्वाधिराज पर्युषण के शनिवार को जैन धर्म के प्रमुख आगम ’कल्पसूत्र’’ के प्रसंगानुसार भगवान महावीर का जन्मोत्स भक्ति भाव से मनाएं गए। उपासरों में सुनील पारख के भक्ति गीतों की धूम रही वहीं अनेक बालिकाओं ने त्रिशलानंदन के जन्मोत्सव पर नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियां दी।
भगवान महावीर की माता ि़त्रशलादेवी को स्वप्न में दिखाई दिए 14 प्रतीकों, वस्तुओं की झांकी प्रदर्शित की गई। बोली के माध्यम से प्रतीकों का पूजा की गई। अमृतकाल में साध्वीश्री मृगावती ने कल्पसूत्र के भगवान महावीर के जन्म के अंश को सुनाया जयकारों व शंख नाद,कांसी की थाली की झंकार थाली और से उपासरा गूंज उठा। उपासरे में लगे भगवान महावीर के पालने को श्रावक-श्राविकाओं ने श्रद्धा भाव से झुलाया। पालने को शोभायात्रा के साथ गोगागेट के बाहर आशादेवी, बंशीलालजी, धनराजजी गुलगुलियां के निवास पर ले जाकर प्रतिष्ठित किया गया।

Author