Trending Now




बीकानेर,–27 दिन से चल रहे ग्राँम-विकाश अधिकारियों के कार्य बहिष्कार के चलते कयी ग्राँम-पंचायतो में प्रशासनिक ओर विकाश कार्यों को ठप कर दिया है।हड़ताल के कारण निर्माण कार्य के लिए भुगतान नही मिलने से अनेको कार्य अटके पडे है। ग्राँम-पंचायतो में जन्म-मृत्यु पंजीयन,नामान्तरण पैंशन,ई डब्लू एस,जनाधार में बदलाव,, नरैगा जौबकार्ड बनाना,श्रमिक सहित कयी कार्यो के लिए आ रहे लोगो को मजबूरन निराश होकर लौटना पड़ता है। गौरतलब है कि 8सूत्री समझोते की शर्ते लागू कराने सहित तमाम मांगो को लेकर 4अगस्त से ही ग्राँम-विकाश अधिकारी संघ की ओर से पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार होने से अनेको कार्य ठप हो गये।दूसरी ओर आज राजीव-गाँधी खेल औलम्पिक को लेकर ग्राँम-विकाश अधिकारियों की हडताल का असर भी पड सकता है। गांयो की बीमारी लम्पी स्किन डिजीज को बहिष्कार से बाहर रखकर ग्राम विकास अधिकारियों ने मानवता का परिचय दिया है जिससे गांयो सम्बंधित इलाज,सूचना,मरने पर निस्तारण आदि कार्य इनके द्वारा किये जा रहे है। समय समय पर प्रशासन द्वारा मांगी जाने वाली गांयो की रिपोर्ट भी भेज रहे है।

Author