Trending Now












चूरू,वी आर वन फ़िल्म प्रोडक्शन के निदेशक दिव्यधीश चन्द्र तिलखन ने केंद्रीय श्रम मंत्रालय की अधिकारी शोभा कमलेश्वरनाथ एवम फ़िल्म कलाकार शॉन गुप्ता, आगरा ने श्रीठाकुरजी की हवेली पहुँच कर उनके दर्शन कर देश में अमन ओ चेन की मन्नत मांगी। इससे के बाद इन्होंने चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले राजस्थानी भाषा की फ़िल्म बावळती के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान फ़िल्म के निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत व मैनेजर राजकुमार राक्सिया ने दिव्यधीश चन्द्र तिलखन, शॉन गुप्ता व शोभा कमलेश्वरनाथ का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने जेल के सामने चन्द्र फ़िल्म प्रोडक्शन की ओर से लगाये गए नीम के पेड़ में पानी डालकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर दिव्यधीश चन्द्र ने कहा कि हम सबकी प्रगति की सार्थकता तब ही होगी जब हम सब मिलकर प्रगति के साथ प्रकृति को भी जोड़कर रखें। राजस्थानी फ़िल्म बावळती को लेकर इन्होंने कहा कि शेखावत ने इस आधुनिक समय मे दर्शकों को एक पारिवारिक फ़िल्म बनाकर पेश की है जिसको पूरे परिवार के साथ बिना नजरें चुराए देखा जा सकता है। शोभा कमलेश्वरनाथ ने कहा कि आमजन को इस फ़िल्म को देखना चाहिए। शॉन गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं। हर क्षेत्र में आज नाम कमा रही है। इसके बाद इन्होंने सालासर दरबार मे पहुँचकर धोक लगाई। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह शेखावत, राजकुमार राक्सिया, विशाल अग्निहोत्री, शॉन गुप्ता, आकाशवाणी के कलाकार राजेन्द्र शरनोट, शिवनन्दन आदि लोग मौजूद रहे। अंत में राजकुमार सैनी ने सभी का आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि फिल्म बावळती सुजानगढ़ के मून लाईट सिनेमाघर में 4 शो में चल रही है। शेखावत ने बताया कि राजस्थानी फिल्म बावळती को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र मिला हुआ है। फिल्म में गीतिका डीगवाल, राज कुमार नायक, चन्द्र कांता चंद्रेश, पवन तोदी, सरोज बरोड़, हरि हरनी, सुशील जोशी, बीरबल नोखवाल, आरती बरोड़, बाबूलाल तुनगरिया, वासुदेव सिहाग, आशुतोष उपाध्याय, मंगल व्यास भारती, मोहम्मद जावेद, बाल कलाकार अनुष्का पूनिया ने अहम भूमिका निभाई है। अभिनेता अफजल हसन गौरी और पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भी अथिति कलाकार के रूप में अभिनय किया है। फिल्म के गीत दिग्विजय सिंह गोगटिया व राजेन्द्र सिंह ने लिखे हैं। संगीत राजेन्द्र शरणोत और शंकर माहेश्वरी ने दिया है। गीतों को आवाज रघुवीर सिंह राठौड़ रूपलीसर, सोनू माहेश्वरी सुजानगढ़ और राधेश्याम दर्जी घांघू ने दी है। डीओपी और संपादक पंकज सोनी हैं। चन्द्र फिल्मस प्रोडक्शन की यह दूसरी फिल्म है जो सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। इससे पहले वर्ष 2017 में फिल्म आपां नै तो बेटी बचाणी है प्रदर्शित हो चुकी है। चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन की दो और राजस्थानी फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। उन्हें सेंसर करवाने की तैयारी चल रही है।

Author