Trending Now












बीकानेर,बिजली विभाग की टेक्निकल असिस्टेंट की ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर हैक कर नकल करने वालों का मामला सामने आया है। कैंडिडेट्स से नकल कराने की एवज में छह-छह लाख रुपए लिए जाने का दावा किया जा रहा है। नकल गिरोह के ​खिलाफ कार्रवाई के लिए जयपुर से आई स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई की। सूत्रों की मानें तो एसओजी को जयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर व कोटा सहित कई शहरों में नकल गिरोह सक्रिय होने की सूचना थी। ऐसे में बीकानेर सहित अन्य जिलों से भी कार्रवाई करने व्य​क्तियों को हिरासत में लेने की जानकारी आई है। अब तक एसओजी ने पूरे घटनाक्रम को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।

ऐसे हो रही थी नकल
सूत्र बताते हैं कि हाईटेक तरीके से नकल कराई गई है। नकल के लिए उस कंप्यूटर को ही हैक किया गया, जिसके आगे बैठकर प्रतियोगी को एग्जाम देना था। जिन कैंडिडेट्स ने छह लाख रुपए इस गिरोह को दिए थे, उनके ही कंप्यूटर हैक किए गए। हैक कंप्यूटर पर जवाब अब कैंडिडेट को नहीं बल्कि गिरोह की ओर से तय लेक्चरर को देना था। एसओजी ने बीकानेर के एक प्राइवेट कॉलेज के अलावा जयपुर, जोधपुर, कोटा सहित अनेक क्षेत्रों से लोगों को हिरासत में लिया गया है,उनकी भूमिका की छानबीन हो रही है। जो इसमें लिप्त मिलेंगे, उनकी गिरफ्तारी रविवार सुबह तक हो सकती है।

इनका कहना है…
जिले के एक निजी कॉलेज में बिजली विभाग की परीक्षा में नकल की सूचना पर एसओजी की एक टीम ने कार्रवाई की थी। इस संबंध में ज्यादा जानकारी हमारे पास नहीं है।
अमित कुमार बुड़ानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर

Author