Trending Now












बीकानेर।बीकानेर में भारतमाला प्रोजेक्ट में काम दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है। गंगाशहर पुलिस थाने में इस आशय का मामला दर्ज हुआ है।भारत माला प्रोजेक्ट में पर ट्रैक्टर ठेके पर लगाने का कहकर सवा सात लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया गया है। गंगाशहर पुलिस ने इस मामले में पांच जनों पर मामला दर्ज किया है। एफआईआर में अमरसिंहपुरा के सिकंदर ने पुलिस काे बताया कि उसे आरोपी परवेज उर्फ चांद, रतन चौधरी, बजरंगसिंह, तेजा चौधरी, हनुमानसिंह और तोला मंडल फाइनेंस कंपनी के एजेंट मुकेश रावत ने उसे झांसा दिया कि ट्रैक्टर खरीदकर उन्हें दे दे। वह ट्रैक्टर काे एक लाख रुपए महीने के हिसाब से भारत माला प्रोजेक्ट में कांटेक्ट पर लगा देगा। आरोपियों ने उससे ट्रैक्टर ले लिया। बाद में न ताे समय पर ट्रैक्टर की किश्त जमा करवाई। न ट्रैक्टर काे प्रोजेक्ट पर ठेके पर लगाया। न ही उन्हें ट्रैक्टर वापस लाैटा। आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर सवा सात लाख रुपए का ट्रैक्टर हड़प लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author