Trending Now




बीकानेर,विद्यार्थियों से हाथ जोड़ व पैर पकड़कर वोट मांगते प्रत्याशी, मतदाताओं को चुपके से नाम बताने की कोशिश, बाड़ाबंदी से मतदाता विद्यार्थियों को कॉलेज तक गाडिय़ों में भरकर लाते कार्यकर्ता, मतदान देने के लिए आधा किमी तक पैदल जाते विद्यार्थी, अपने प्रत्याशी के समर्थन में कैंपस के बाहर नारे लगाते समर्थक। यह नजारा शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के दौरान कॉलेजों व विश्वविद्यालय के बाहर देखने को मिला। कॉलेज-विवि के बाहर संगठनों के प्रत्याशी व कार्यकर्ता जोर-शोर से समर्थन मांगते नजर आए। हालांकि इस बार प्रमुख कॉलेजों व विवि में मतदान प्रतिशत कम रहा। कॉलेजों में 40 से 45 प्रतिशत और विश्वविद्यालयों में करीब 50 से 60 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र भी वितरित किए जाते रहे। मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक हुआ। नए वोटर उत्साहित विवि-महाविद्यालयों में पहली बार वोट देने के लिए बीकानेर जिले के आसपास के छात्र व छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। माना जा रहा है कि नए मतदाता विद्यार्थी ही इस बार प्रत्याशियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। सभी कॉलेज व विवि 27 अगस्त को मतगणना के दिन वापस इन मतपेटियों को ले जाकर मतगणना करवाएंगे। जानकारी के अनुसार महाराजा गंगासिंह विवि में 590,डूंगर कॉलेज में 4400, एम एस कॉलेज में 1462,जैन कन्या कॉलेज में 419,जैन पी जी कॉलेज में 187,रामपुरिया जैन कॉलेज में 457,नेहरू शारदा पीठ में 64 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

डूंगर कॉलेज में हल्का बल प्रयोग
उधर संभाग के सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय में पुलिस को उस समय बल प्रयोग करना पड़ा। जब प्रत्याशियों के समर्थकों के एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी से माहौल खराब होने के हालात बने। इस दौरान एसएफआई प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस के बल प्रयोग का विरोध भी किया। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा भी हुआ।

Author