बीकानेर,महारानी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। महाविद्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव तथा संयुक्त सचिव के निर्वाचन हेतु विद्यार्थियों ने अनुशासित तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में प्रातः 9:00 बजे तक 4.13 प्रतिशत, प्रातः 10:00 बजे तक 10 .23 प्रतिशत, 11:00 बजे तक 21.45 प्रतिशत, मध्यान्ह 12:00 बजे 34.21 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति पर मध्यान्ह 1:00 बजे तक कुल मतदान 41.10 प्रतिशत रहा। प्राचार्य डॉक्टर विजय श्री गुप्ता ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी को बधाई ज्ञापित की तथा अनुशासित तरीके से चुनाव संपन्न करवाने में विद्यार्थियों के अतुलनीय योगदान की प्रशंसा की।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने हेतु महाविद्यालय में मतदान हेतु कुल 9 बूथ बनाए गए थे जिनमें विद्यार्थियों ने अनुशासित और शांति पूर्वक मतदान किया । जिला प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण मतदान हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस दस्तों का गठन कर व्यवस्थाओं को प्रबंधित किया । छात्रसंघ चुनाव हेतु महाविद्यालय में पर्यवेक्षक के रुप में डॉक्टर उमाकांत गुप्ता तथा डॉक्टर गार्गी राय चौधरी ने मतदान व्यवस्थाओं का निरंतर अवलोकन किया।
राजकीय महारानी कॉलेज में 3557 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से कुल 1462 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने पर समस्त मत पेटियों को संग्रहित कर जिला कोषागार में सुरक्षित रखवाया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने बताया कि दिनांक 27 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से महाविद्यालय में मतगणना प्रारंभ की जाएगी, परिणाम घोषित होने पर विजेता अभ्यर्थियों को पदवार शपथ दिलवा कर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।