Trending Now












श्रीगंगानगर,बीकानेर (Bikaner)के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार (Thursday) को पंजाब (Punjab) में हरिके हैड का निरीक्षण किया. उन्होंने गंगनहर चेयरमैन हरविंदर सिंह गिल के अलावा अन्य किसान नेताओं व अधिकारियों से राजस्थान (Rajasthan) को दिए जाने वाले पानी के संबंध में चर्चा की.चेयरमैन हरविन्द्र सिंह गिल ने बताया कि 0 से 45 आरडी की सफाई और हुसैनीवाला हैड के बारे में चर्चा की. इस दौरान सीएडी द्वारा बनाए जाने वाले खालों को 5 की बजाय 9 इंच बनाए जाने पर भी आयुक्त से बातचीत हुई. आज शाम को 4 बजे वे दोबारा हुसैनीवाला हेड पर विस्तृत निरीक्षण करेंगे. किसानों के प्रतिनिधिमंडल में जीकेएस के चूनावढ अध्यक्ष रामकुमार सहारण करणी के गुरप्रीत सिंह पड्डा, आरबी नहर के अध्यक्ष सुखराज सिंह मान, बीबी नहर के अध्यक्ष लखविंदर सिंह मीनू इनके साथ थे. बीकानेर (Bikaner)नॉर्थ डिवीजन के एक्सईएन बलविंदर कुमार और पंजाब (Punjab) के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

Author