बीकानेर,बिना निविदा के नही लगेगी पीबीएम अस्पताल में करोड़ों की एम आर आई जांच मशीन कमेटी की और से मामला उठाने के बाद राज्य सरकार आई हरकत मैं ठेकेदार से साठगांठ कर पीबीएम बिना निविदा एम आर आई जांच देने और सुरक्षा टेंडर जैसे मुद्दों पर अधीक्षक और उनके सहयोगियों पर होगी जल्दी ही कार्यवाही मुख्यमंत्री महोदय ने खुद दिया भरोसा*
पीबीएम हेल्प कमेटी को मिली एक और सफलता बिना निविदा के नहीं लगेगी पीबीएम अस्पताल में एम आर आई जांच मशिन ठेकेदारों का साथ देकर सरकार की छवि दागदार करनेवाले पीबीएम अधीक्षक सहित काफी लोगों के खिलाफ होगी जांच मनमानी करने वाली फर्म भी होगी ब्लैकलिस्टेड आई पीएस अधिकारी करेंगे अब2016 से लेकर आज तक की सभी पीबीएम और मेडिकल कॉलेज के काले कारनामो की जांच*
*बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल में जहाँ ठेकेदारों से साठगांठ कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम बदनाम कर पीबीएम अधीक्षक ने फर्म महाराजा सीटी जो बर्षों से पीबीएम मैं डेरा जमाकर बैठी है उसे हाल ही में एक प्रस्ताव पास कर मुख्यमंत्री महोदय का हवाला देकर करोड़ों का टेंडर बिना रुपये देकर पीबीएम अधीक्षक डाक्टर सैनी और उनके सहयोगियों ने जो खेल रचा है इसे लेकर आज पीबीएम हेल्प कमेटी का एक प्रतिनिधि मंण्डल मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर सबुतो सहित भ्रष्टाचार के काले चिठ्ठे सौपें जिसे मुख्यमंत्री महोदय ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत अधीक्षक पीबीएम डाक्टर प्रमोद सैनी, डबल ऐओ दिनदयाल खडगावत और गजेंद्र इंटेपलाइजेज जैसी फर्मों पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने का आज कहा कमेटी ने उक्त पीबीएम अस्पताल के भ्रष्टाचार मनमानी की शिकायत मुख्यमंत्री महोदय, चिकित्सा मंत्री महोदय, एसीबी विभाग, राज्य पाल महोदय, सीआई डी सीबी दिल्ली, और कोग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की जिसे जांच करवाकर मरीजों को राहत देने की कमेटी ने मांग की और मुख्यमंत्री महोदय के नाम से यह मनमानी का ताडंव कर सरकार की छवि दागदार कर रहे है*