Trending Now




बीकानेर,मां करणी बीएसटीसी कॉलेज नाल बीकानेर में स्काउट शिविर के अंतर्गत आज पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं श्रीमती नीरू भारद्वाज ने शिविर अवलोकन किया। इस दौरान सहायक निदेशक डॉ कुलदीप बुढ़ानिया और उमेश हर्ष भी उपस्थित रहे। पंजीयक श्रीमती नीरू भारद्वाज ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा करवाए जा रहे इस शिविर में छात्राओं से शिविर के अनुभव जाने। उन्होंने छात्राओं से स्काउट के दौरान सीखे गए अनुशासन एवं आत्मविश्वास को जीवन में उतारने पर जोर दिया।सहायक निदेशक कुलदीप बुढ़ानिया ने शिविर के माध्यम से करके सीखने पर जोर देते हुए छात्राओं से कहा कि उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मुदिता पोपली ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए शिविर की उपादेयता को इंगित किया।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। हिंदुस्तान स्काउट की ओर से शिविर संचालिका संभाग प्रभारी कविता जैन और रमेश जी ने शिविर की गतिविधियों का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अध्यापिकाओं ज्योत्सना और खुशबू गुप्ता ने कॉलेज प्रवक्ता पंकज आचार्य के निर्देशन में किया। कॉलेज प्रवक्ताओं रेणुका आचार्य, डॉ ऋतु श्रीमाली, रेखा वर्मा, सरिता पुरोहित, राकेश व्यास, राकेश पुरोहित,नरेंद्र स्वामी, शिवजी छंगाणी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Author