Trending Now




बीकानेर,किसी आतंकी घटना के समय जिला प्रशासन, पुलिस और क्यूआरटी का रेस्पांस टाइम व सतर्कता परखने के लिए मंगलवार को सर्किट हाउस के एक कमरे में घुसे दो आतंकियों की सूचना देकर मॉकड्रिल की गई। इसमें दो आतंकी सर्किट हाउस के कमरा नं 101 में छुपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद किये गये ऑपरेशन में पुलिस व जवानों ने दो आंतकियों को पकड़ लिया। शाम करीब छ: बजे जिला प्रशासन को सूचना मिली कि दो आतंकवादी सर्किट हाउस में घुस गए हैं। आतंकवादियों स्टाफ को धमकी भी दी। कुछ देर बार क्यूआरटी व स्थानीय पुलिस बल ने भी पॉजिशन संभाली और योजनाबद्व तरीके से ऑपरेशन कर दोनों आतंकवादियों को पुलिस सुरक्षा के बीच अपने साथ ले गई। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिये सर्किट हाउस को चारों ओर से सुरक्षा घेरे में लिया गया तथा मुख्य मार्ग पर जवानों की तैनाती के साथ व्यवस्था चाक चौबंद की गई।इस ऑपरेशन के दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार, सीओ सदर पवन भदौरिया,सीओ सिटी दीपचंद, शहर के सभी थानाधिकारी,एफएसएल टीम, सीआईडी, मेडिकल टीम, डॉग स्क्वायड, फायर ब्रिगेट टीम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Author