Trending Now












बीकानेर, सरस्वती व लक्ष्मी की आराधना हमें विवेक व धन प्रदान करती है। विवेक से ही धन का सद्पयोग किया जा सकता है। उक्त प्रवचन साध्वी सौम्यदर्शना ने मंगलवार को रामरतन कोचर परिवार के यहां माँ सरस्वती व रिखबचंद सिरोहिया के निवास पर माँ लक्ष्मी की स्थापना व पूजन के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पुण्य व सेवा कार्यों में खर्च किया गया धन कभी क्षय नहीं होता। साध्वी सौम्यप्रभा के सान्निध्य में लक्ष्मी चालीसा, स्तुति व भक्तामर किया गया। सरस्वती माता का पूजन विजय कुमार कोचर, सोहिनी कोचर, सुनीता कोचर द्वारा किया गया। आगन्तुकों का स्वागत सुमित कोचर ने किया। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ के अध्यक्ष रिखबचंद सिरोहिया के यहां लक्ष्मी माता का पूजन विकास-विनिता सिरोहिया द्वारा किया गया।

Author