Trending Now












बीकानेर,राजस्थान स्टेट रोडवेज ट्रांसपोर्टेशन कॉरपॉरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पिछले दो माह से पेंशन भुगतान नहीं होने पर मंगलवार को केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर प्रदर्शन किया। केंद्रीय बस स्टैंड पर किये गये प्रदर्शन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार व रोडवेज प्रबंधन के पास किसी तरह की ठोस योजना रोडवेज को उबारने के लिए नहीं है। ना ही अवैध वाहनों पर रोक लग रही है, ना ही रोडवेज के पास नई बसें है। सेवानिवृत्त कर्मचारी परिलाभ को तरस रहे हैं। स्थिति ओर विकट हो सकती है। सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र पर खरी नहीं उतर रही है। कहने को तो सरकार रोडवेज को घाटे से उबारने के लिये खूब दावे कर रही है। किन्तु हकीकत है कि नियमित रूप से पेंशन भी सेवानिवृत कार्मिकों को नहीं मिल रही है। रोडवेज रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन के सचिव गिरधारी लाल की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं हुआ तो नवम्बर से चरणबद्व आन्दोलन की शुरूआत की जाएगी।

Author