Trending Now




नौगार जिले के कुचेरा क्षेत्र के छीलरा सरहद में मंगलवार को खानाबदोश बनबागरिया शिकारियों ने सात राष्ट्रीय पक्षी मोरों का शिकार कर लिया। ग्रामीणों ने वन विभाग व कुचेरा पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर वनविभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां से ग्रामीणों की सहायता से खानाबदोश शिकारियों के डेरों पर दबिश दी गई। जहां दो बंदूकों, एक वाहन बोलेरो कैंपर और जीवित कछुआ व जीवित झाऊ चूहा सहित जहरीला दाना मिला। दो शिकारियों को भी ग्रामीणों ने पकड़कर टीम को सौंपा। जिनमें एक को कुचेरा पुलिस ने आ र्स  एक्ट के तहत गिर तार कर दो बंदूकें जब्त की। वहीं दूसरे आरोपी को वनविभाग के अधिकारी अपने साथ ले गए। ग्रामीणों ने सजगता बरतते हुए वनविभाग व पुलिस का सहयोग करते हुए खानाबदोश बनबागरिया शिकारियों के डेरे पर दबिश दिलवाई। खानाबदोश हाल सरहद पालड़ी जोधा निवासी छोटू पुत्र चौथा राम उर्फ भगता जाति बनबागरिया को गिर तार किया। आरोपी के पालड़ी जोधा सरहद स्थित डेरे से दो बंदूकें जब्त की गई। जिस पर कुचेरा पुलिस ने आ र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक अन्य शिकारी को ग्रामीणों ने पकड़कर क्षेत्रीय वनअधिकारी रूपेन्द्र कुमार शर्मा को सौंपा। वह बोल नहीं सकने के कारण उसका नाम पता मालूम नहीं हो सका। उसे वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। वन विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कछुए को तालाब में व झाऊ चूहे को जंगल में छोड़ दिया गया है।

Author