Trending Now




बीकानेर में खुशी का माहौल, दिन भर चला बधाइयों का दौर
बीकानेर।  जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इण्डिया) एनयूजेआई का राष्ट्रीय सचिव चुना गया है। एनयूजेआई के विभिन्न पदों पर पिछले दिनों नई दिल्ली में चुनाव हुए। बीकानेर के भवानी जोशी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित घोषित किया गया। जोशी के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने की सूचना पहुंचने पर बीकानेर के पत्रकार जगत में खुशी छा गई। सभी ने जोशी को शुभकामनाएं दी और बधाइयों का सिलसिला दिन भर जारी रहा।
इस उपलक्ष्य में सोमवार को जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट परिसर में स्थित जार के प्रदेश कार्यालय में जोशी का सम्मान किया गया। जार के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल, बीकानेर जिलाध्यक्ष श्याम मारू, महासचिव दीपक जोशी, संरक्षक रिछपाल पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार करनानी, अलवर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, जयपुर जिला संयोजक मुकेश मिश्रा, प्रदेश सचिव रामदेव उपाध्याय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सरिता शर्मा , सुभाष शर्मा , संगठन महासचिव दीपक पवार ,सुभाष मित्रुका, हरिनाम सिंह व जार सदस्य शालिनी श्रीवास्तव, कुलदीप गुप्ता, सहित अन्य जार पदाधिकारी और सदस्यों ने भवानी जोशी का अभिनंदन किया। इस मौके पर एनयूजेआई कार्यकारिणी सदस्य गेंदमल पालीवाल और रिछपाल पारीक का भी अभिनंदन किया गया।  इस अवसर पर आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी मीटिंग में पत्रकार हितों एवम जार सदस्यों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सदस्यता अभियान, सदस्यता शुल्क, स्मारिका  प्रकाशन, जयपुर शाखा को मजबूत करने, मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपने और प्रदेश कार्यकारिणी की आगामी बैठक पुष्कर में आयोजित करवाने समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई।

Author