Trending Now




झुंझुनू ,झुंझुनू केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलेत पर कुर्सी फिसलने के डर से लोगों के साथ न्याय नहीं करने का आरोप लगाया है. राज्य अपराध की राजधानी बन गया है।वह सोमवार को शहर के गड़िया टाउन हॉल में भाजपा की मोदी कार्यशाला के मुख्य वक्ता थे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में पहले दिन से ही आपसी मनमुटाव है. लगातार बोरियत की स्थिति के चलते सरकार की प्राथमिकता कुर्सी बचाने की हो गई है. गहलेत सरकार के मुखिया होने के साथ-साथ गृह मंत्री भी हैं। दोनों ही भूमिकाओं में वे कुर्सी से चिपके रहने और कुर्सी फिसलने के डर से न्याय नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को माफियाराज के भरोसे छोड़ दिया गया है। धार्मिक आधार पर क्लेश पैदा किया। करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर की घटनाओं के लिए जिस तरह से पीएफआई कनेक्शन मिले हैं, उससे राजस्थान की जनता दुखी है और चुनाव का इंतजार कर रही है. शेखावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस लक्ष्य के साथ देश के समावेशी विकास के लिए काम किया, उसका असर दिख रहा है. उनके अनुभवों और कार्यों के आधार पर तैयार की गई मोदी पुस्तक आने वाली पीढ़ियों के लिए आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण में गीता के दोहरे उपदेश के समान ही पवित्र और महत्वपूर्ण होगी।

Author