बीकानेर, जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एस.डी.एम. राजकीय जिला चिकित्सालय में कैंसर रोग की पहचान एवं जांच के लिए निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सी.एल. सोनी, मेडिसिन एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने 5 मरीजों को कैंसर का उपचार दिया एवं विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करते हुए लोगों को कैंसर रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया। शिविर में डॉ इन्दु दायमा, डॉ अनिता सिंह, डॉ. जसविन्द्र गिल, डॉ. इशिका वशिष्ठ, डॉ वी के गांधी, डॉ रश्मि जैन, डॉ रोहिताश कुमावत व डॉ नीरज अरोड़ा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मुख्यतया पुरूषों के मुँह, फेफडे़, ग्रासनली और आमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुँह कैंसर से संबंधित सभी जांचे की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार के उपाय बताए गए। शिविर में 125 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें 5 महिलाओं में वाइट डिजेज पाई गयी। जिनका पैप्समीयर लिया गया। मधुमेह के 2 नये रोगी और उच्च रक्तचाप 3 नये रोगी पाये गए। उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया। डेन्टल और ईएनटी में 57 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 10 रोगियों की ई.सी.जी तथा 14 की लिपिड प्रोफाईल की गई।
शिविर में जिला एनसीडी इकाई से इन्द्रजीत सिंह ढाका व जिला चिकित्सालय से एनसीडी के धन्नाराम ने सेवाएं दी।
—–