Trending Now












बीकानेर – वार्ड नंबर 67 के कुचिलपुरा क्षेत्र में सीवरेज जाम की समस्या के कारण मोहल्ले वासियों का जीना दूभर हो गया है। यहां के निवासियों ने बताया कि कुचिलपुरा चौक में पिछले काफी दिनों से सीवरेज चौक हुई हुई है। जिससे सीवरेज का गंदा पानी दिनभर सड़कों पर पसरा रहता है। जिससे क्षेत्र के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा राहगीरों को आने जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा चौक में गंदगी के कारण यहां बच्चे खेल भी नहीं पाते। मोहल्ले वासियों ने बताया कि अब मोहर्रम का त्यौहार आने वाला है और मोहर्रम पर कुचिलपुरा चौक में अखाड़ा खेला जाता है लेकिन अभी यह चौक गंदगी से भरा हुआ है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि इस शिविर जाम की समस्या को लेकर कई मर्तबा नगर निगम के कर्मचारियों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वही मोहल्ले वासियों ने बताया की अभी हाल ही में निगम द्वारा नई सीवरेज डाली गई थी। इस काम में लीपापोती कर बगैर ईंटे और कट्टे निकाले ही इस सीवरेज को शुरू करवा दिया। जिससे ये सीवरेज नाले अब हल्की बारिश में ही अवरुद्ध हो जाते हैं। कुचिलपुरा क्षेत्र के निवासियों ने आगामी मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए निगम प्रशासन से इस सीवरेज जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Author