Trending Now




बीकानेर। कोटगेट व्यापार मंडल द्वारा शनिवार की रात्रि 20 अगस्त 2022 को कोटगेट के ह्रदय स्थल मुख्य मार्ग पर लोक देवता श्रीबाबा रामदेवजी का द्वितीय विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जो रविवार की भौर तक चला। जागरण आयोजनकर्ता राजीव मदान ने बताया कि बाहर के ओर स्थानीय भजन गायक कलाकारों ने रातभर बाबा की महिमा का गुणगान कर उपस्थित हजारों की तादात में श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण कार्यक्रम की शुरुआत जोधपुर के भजन कलाकार ललित मेहरिया ने बाबा की जोत आरती एवं गणेश वंदना के साथ की। इसके बाद राजस्थान ओर बीकानेर के सुपर प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार रफीक सागर ने एकर तो दरबार मे बुला दीजे, भक्त खडे तेरे द्वार लिया छोटी सी अरदास, बाबे रे दरबार मे बाजे मार गमागम ओर बाबा माने दर्शन देवों जैसे अपने लिखे भजन गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीगंगानगर की भजन गायिका सुनिता बागडी ने नाच नाच के आयो रे पसीनों, बाप जी मेलों आयो करो जय जयकार, बेगा चालो डीजे रा धमीडा जोर सुं लागे,शिवजी की बारात चली बन ठन के जैसे भजनों को गाकर बागडी ने मौजूद युवाओं को खूब नचाया। मुम्बई के गायक राजा अलबेला ने बीरा म्हारा रामदेव रे, ध्यान लगावों बाबे रो ओर नफरत की दुनिया छोडकर खुश रहना मेरे यार ,बीकानेर के युवा भजन गायक कलाकार मुदित प्रजापत ने मनडे रो मोरियों बोल्यो रे बाबा खम्मा घणी जैसे भजन गाया। न्याज हसन एवं मास्टर नानू व्यास ने भी अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उधोगपति रामदेव अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर, पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, बीकानेर देहात भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत, हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास, राम जी हलवाई, काग्रेंस नेता अनवर अजमेरी, बाबु लाल सोनी,राज मोदी पहुंचे थे। जागरण में सहयोग करने के लिए सैय्यद अख्तर चूडीगर,भवानी आचार्य,विक्रम कडेला का जागरण आयोजन कर्ताओं ने बाबा रामदेवजी मूर्ति की बनी मोतियों की माला ओर व्यापार मंडल का प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान।

Author