Trending Now




बीकानेर,शहर कांग्रेस के महासचिव आनंद जोशी ने रविवार को कृषि और पशुपालन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर जिले में गोवंश में फैल रही लंपी स्किन रोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लंपी से निबटने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं, जोशी ने मंत्री को बताया रजुवास में चिकित्सक हे उन्हें फील्ड में भेजा जाए शहर के अंदरूनी क्षेत्र में वेन टीम लगाई जाए आवारा पहुओ की मॉनिटरिंग की जाए अगर विभाग के पास कन्माऊडर नही है तो वो वेल्कपिक व्यवस्था की जाए लेकिन पशुपालन विभाग की ढिलाई और उदासीनता के कारण गोवंश में यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। उन्होंने बताया कि धरणीधर ट्रस्ट द्वारा अब तक गौवंश के लिए लगभग साढ़े चार लाख रुपए की दवाइयां क्रय की जा चुकी हैं। दूसरी स्वयंसेवी संस्थाएं और भामाशाह भी इस कार्य के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन पशुपालन विभाग का ढुलमुल रवैया निराशाजनक है। आनंद जोशी ने कहा की गाय को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा हम गाय के लिए मर भी सकते है और मार भी सकते है उन्होंने बताया कि मंत्री कटारिया ने इसे गंभीरता से लिया और पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक उनके कॉल का क्विक रिस्पॉन्स देने के निर्देश दिए। साथ ही मंत्री ने आनंद जोशी से कहा की अगर विभाग की कोई लापरवाही या अनदेखी का पता चले तो सीधा मुझे सूचना दे.

Author