Trending Now




बीकानेर, ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर नवाचार के रूप में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से शुरू होंगे।
इसके लिए जिले में 8 हजार 387 टीमों का गठन कर दिया गया है। इन टीमों के बीच छह खेलों की स्पर्धाएं ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर होंगी। इन खेलों का पूर्वाभ्यास शनिवार को प्रारंभ हुआ तो गांव-गांव के स्कूली विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना देखी जा सकती थी। सभी खिलाड़ी अपनी टीम को विजेता बनाने के उद्देश्य से अभ्यास के लिए उतरे। यह पूर्वाभ्यास 28 अगस्त तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि जिले से 1 लाख 12 हजार 551 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जिले में ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारी परवान पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। खेल सामग्री की खरीद शुरू कर दी गई है। रेफरी भी नियुक्त कर लिए गए हैं। विभिन्न माध्यमों से इन खेलों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी, कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ खेलों की तैयारियों की समीक्षा की।

Author