बीकानेर, बीकानेर पंचायत समिति सभागार में बीकानेर खंड स्तरीय आशा संवाद एवं मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी की उपस्थिति व सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार की अध्यक्षता में किया गया। डॉ अबरार पंवार द्वारा मुख्य सचिव महोदया की वीसी में दिए गए निर्देशों की पालानार्थ ग्रामीण ओलंपिक खेलों में प्रत्येक ग्राम पाँचायत स्तर पर विभाग की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवँ अन्य योजनाओं का प्रचार प्रसार वाले, आईईसी लगवाने और कोविड वैक्सीनेशन बूथ लगाकर कोविड वैक्सीन से वंचित लोगो को प्रीकॉशन एवं सभी शेष टीके लगाने के निर्देश दिए गए। दिनांक 29 ,30 व 31 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में डॉ अबरार का खंड बीकानेर के चिकित्सकों द्वारा अभिनंदन किया गया।
संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी द्वारा मासिक बैठकों में शत प्रतिशत उपस्थिति रखने एवं प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होनेवाली मासिक सेक्टर बैठकों को सुदृढ़ करते हुए विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा बारिश के सीजन मे मच्छरों के पैदा होने से होनेवाली मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए फील्ड में टीमें बनाकर एंटी लार्वल एक्टिविटी करवाने, बुखार के साथ आने वाले मरीजों की जरूरी परीक्षण करने और घर घर जाकर बुखार के मरीजों का सर्वे करने के निर्देश दिए गए।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर आशाओं के द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं आजादी के अमृत महोत्सव पर महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है जिसने घर घर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाने और हैल्थ इंडीकेटर्स को सुधारने का काम भी किया है। गौरतलब है कि आशाओं का कार्य प्रबन्धन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन किया गया है जिससे विभाग में चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता मे प्रभावी सुधार होगा।
बैठक में डॉ अबरार द्वारा खंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया गया।
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सीएस मोदी, आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता एवं खंड कार्यक्रम प्रबंधक ऋषि कल्ला, ब्लॉक आशा सुपरवाइजर डॉ सुरेश स्वामी एवं एनआरएचएम लेखाकार दीपक गोदारा भी मौजूद रहें।