Trending Now




बीकानेर,87 करोड़ से तैयार करेंगे ड्रेनेज सिस्टम, दो आरयूबी बनेंगे, नालों को कवर किया जाएगा, बीकानेर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना प्रशासन ने तैयार की है। इसके लिए 250 करोड़ खर्च किए जाएंगे।राज्य सरकार ने बजट सत्र में बीकानेर को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया। प्रशासन ने स्मार्ट सिटी योजना तैयार की है, जिसमें शहर के सबसे बड़े कोटगेट पर रेलवे गेट, नालियों और सीवेज की समस्या, खुले नालों को बंद करना और अपशिष्ट जल का उपचार और पुन: उपयोग करना शामिल है।

इसके अलावा यातायात सुधार, मल्टी लेवल पार्किंग, सौंदर्यीकरण समेत कई कार्य किए जाएंगे। इस सब पर 2.50 अरब खर्च होंगे। शहरी पार्कों में ड्रेनेज सिस्टम बिछाने पर अधिकतम 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 87 करोड़ की लागत से पुराने ड्रेनेज सिस्टम को बदला जाएगा। 30 करोड़ रुपये मल्टी लेवल पार्किंग पर, 10 करोड़ रुपये डिजिटल और विशेष डिजाइन साइनेज और स्मार्ट शौचालय, यातायात और पर्यटन के लिए फुटपाथ की तैयारी, ठोस कचरा प्रबंधन पर 2 करोड़ रुपये और शहर में साइनेज और मार्किंग पर 1 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Author